देवराज पटेल जीवन परिचय | Devraj Patel Biography in Hindi

देवराज पटेल, हो सकता है आप इन्हे नाम से ना जानते हो पर अगर आप सोशल मीडिया से वाकिफ है तो आपने “भाई दिल से बुरा लगता है” यह डायलॉग जरूर सुना होगा इसमें दिखने वाले लड़के का नाम ही देवराज पटेल था। हमने था इसलिए लिखा क्योकि इनका 26 June 2023 को निधन हो गया है। इस घटना से उनके परिवार और लाखो चाहने वाले सभी दुखी है। इस आर्टिकल Devraj patel biography in hindi में हम इनके जीवन, मृत्यु और व्यक्तिगत जानकारी के बारे आपको बताएँगे, पूरी जानकारी के लिए आप अंत तक बने रहिये।

Devraj Patel Biography in Hindi, Age, Death, Accident, Youtuber, Instagram, Youtube, Income, Height, Weight, Girlfriend, Wife, Dev raj patel Family, Dil se bura lagta hai | देवराज पटेल जीवन परिचय, उम्र, मृत्यु, कमाई, पत्नी,परिवार

नाम (Name)26 June 2023 (3.30 PM)
उपनाम (Nickname)Devu
जन्मतिथि (Date of birth)2002
जन्मस्थान (Birthplace)Dabpalli
Famous For Social media Influencer
मृत्यु (Death)26 June 2023 (3.30PM)
शिक्षा (Education)Graduate(B.A.)
धर्म (Religion)Hindu
पता (Address)Dabpali, Bagbahara Tehsil, Mahasamund Dis. (C.G .)
स्कूल (School)Govt. High School Bagbahara
कालेज (College)N/A
Instagramimdevrajpatel
YoutubeDil Se Bura Lagta Hai – Devraj Patel Official

परिवार

पिता (Father)Ghanshyam Patel
माता (Mother)Gauri Patel
भाई (Brother)Hemant Patel
पत्नी (Wife)Unmarried

Physical Status

ऊंचाई (Height)4.5″
वजन (Weight)78 Kgs
आँखों का रंग (Eye colour)Black
बालो का रंग Black

Carrier Profile

कमाई (Earnings)In Lakhs
पेशा (Proffesion)Youtuber, Instagrammer

Comedian Devraj Patel Death

छत्तीसगढ़ के फेमस कॉमेडियन देवराज पटेल की सड़क हादसे में मौत हो गई है। देवराज अपने एक दोस्त के साथ 26 June को रायपुर में कॉमेडी वीडियो शूट करने बाइक पर जा रहे थे, उसी समय एक ट्रक से टक्कर में उनकी घटना के समय ही मृत्यु हो गयी। ‘भाई दिल से बुरा लगता है’ डायलॉग से देशभर में वायरल थे देवराज पटेल। इसके बाद छत्तीसगढ़ में शोक की लहर है.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर देवराज पटेल के निधन पर दुख जताया है.

देवराज पटेल के निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा, “दिल से बुरा लगता है से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए. इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है. ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. ओम् शांति:”

Biography of Devraj Patel

दरअसल देवराज पटेल मूल रूप से महासमुंद जिले के दाबपाली गांव के निवासी थे. लेकिन रायपुर जिले में वीडियो के सिलसिले में रहते थे। इसी बीच सोमवार को वो अपने एक दोस्त राकेश के साथ एक वीडियो बनाकर लौट रहे थे, तभी रायपुर शहर के लाभांडी इलाके में तेज रफ्तार ट्रक के शिकार हो गए है। हादसे के बाद मौके पर ही देवराज पटेल की मौत हो गई है। वे महासमुंद जिले के दाबपाली गांव के रहने वाले थे। पूरा परिवार भी गांव में ही रहता है। पिता घनश्याम पटेल खेती किसानी करते हैं, वहीं देवराज पटेल के एक और भाई हेमंत पटेल हैं।

Carrier

यूट्यूब पर देवराज पटेल के 4 लाख से ज्यादा सस्क्राइबर है. वीडियो में मिलियन व्यूज मिलते थे. वे अलग-अलग विषयों मजाकिया वीडियो बनाते थे. 2021 में दिल्ली के फेमस कॉमेडियन भुवन बाम के साथ ढिंढोरा में काम कर चुके थे. इसके साथ छत्तीसगढ़ सरकार के डॉक्यूमेंट्री फिल्मों में भी लगातार देवराज काम रहे थे. इस लिहाजा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ भी देवराज पटेल के करीबी थे. मुख्यमंत्री के साथ भी देवराज ने पिछले साल एक वीडियो बनाया था जो सोशल मीडिया में बहुत वायरल हुआ था. इसके अलावा देवराज पटेल ने आज ही अपना लास्ट वीडियो इंस्टाग्राम में आज ही पोस्ट किया था।

Early Life

Devraj Patel ने अपनी शुरुवाती पढाई Bagbahara के ही सरकारी स्कूल से की थी। उनका Intrest वीडियो बनाने में स्कूल के दिनों से ही था, इसलिए वह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाला करते थे। कुछ लोग उनके बढे हुए बजन की वजह से उनके वीडियोस में गलत comments करते थे, इसी का reply देने के लिए उन्होंने एक वीडियो अपलोड किया जिसमें उन्होंने कहा था “भाई दिल से बुरा लगता है” और यह वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद उन्होंने कंभी मुड़कर नहीं देखा और वह निरंतर आगे बढ़ते रहे।

Read Also Dr. APJ Abdul Kalam Biography in Hindi

आखरी शब्द

किसी ऐसे व्यक्ति का दुनिया से यूं चले जाना जिसकी हम प्रशंसा करते हैं और जिनकी बातों का हम आनंद लेते हैं, वास्तव में बड़ा दुख दायी है। एक प्रतिभाशाली हास्य अभिनेता, अभिनेता और यूट्यूबर देवराज पटेल को उनके मजेदार वीडियो और चुटकुलों के लिए कई लोगों द्वारा पसंद किया गया था।

एक सड़क दुर्घटना में उनकी अचानक मौत ने सभी को दुखी कर दिया है। हम उन्हें उनकी हंसी और हमारे जीवन में लाए गए आनंद के लिए हमेशा याद रखेंगे। इस कठिन समय में हमारे विचार और प्रार्थनाएँ उनके परिवार और उनके चाहने वालो के साथ हैं।

Devraj Patel Age…?

22

Who is Devraj patel….?

He is Social media Influencer

Devraj Patel Famous For…?

“Dil se bura lagta hai” sort video

Leave a comment